(Date : 10/May/2424)

(Date : 10/May/2424)

एच.एम.वी. की बीएससी (आईटी) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने बढ़ाई शान | के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल द्वारा पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया मां दिवस | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने डिजाइन योर ओन क्लोथ्स की नयी तकनीकों को जाना | मेयर वर्ल्ड स्कूल में करियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन | शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है; शिक्षा ही जीवन है। – जॉन डेवी |

  • एच.एम.वी. की बीएससी (आईटी) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने बढ़ाई शान

    जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की बीएससी (आईटी) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन हासिल कर कॉलेज की शान बढ़ाई है। कोमल ने 400 में से 337 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, पलक शर्मा ने 327 अंको के साथ दूसरा स्थान, तनु देवी ने 316 अंको से छठा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा डॉ. संगीता अरोड़ा को बधाई दी। इस अवसर पर फैकेल्टी सदस्य डॉ. अनिल भसीन व प्रदीप मेहता भी उपस्थित थे।

  • के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल द्वारा पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया मां दिवस

    जालंधर (अरोड़ा) :- के.एम.वी. कॉलेजीएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के द्वारा मां दिवस पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियों में 10+1 तथा 10+2 (आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस) की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मां के स्वरूप को सबसे ऊपर बताया. छात्राओं ने जहां पोस्टरज़ एवं कार्ड्स बनाकर मां और बच्चों के रिश्ते तथा अद्भुत प्यार को दर्शाने की कोशिश की वहीं साथ ही कविता उच्चारण तथा डेक्लामेशन के द्वारा मां की ममता तथा मां की गोद के स्नेह की अहमियत को बताते हुए मां के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो.अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर सभी को मां दिवस की मुबारकबाद देते हुए कहा कि प्रत्येक के जीवन में मां की विशेष भूमिका है. किसी भी बच्चे के लिए पहला अध्यापक उसकी मां ही है जो उसे अपने प्यार तथा अपनेपन के साथ जीवन मूल्यों से वाकिफ करवाती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समूह कन्या महाविद्यालय उन सभी माओं को सजदा करता है जिन की विभिन्न कुर्बानियां इंसान की जीवन-जाच का आधार बनती हैं. इसके अलावा उन्होंने  श्रीमती वीना दीपक, कोऑर्डिनेटर, श्रीमती आनंद प्रभा, इंचार्ज, के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल, डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर तथा समूह टीम के द्वारा इस आयोजन के लिए किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

  • एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने डिजाइन योर ओन क्लोथ्स की नयी तकनीकों को जाना

    जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में+2 के विद्यार्थियों के लिए चल रही स्किल एनहैंसमेंट क्लासेस में जो विद्यार्थी फैशन डिजाइन के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं उन्होंने 'डिजाइन योर ओन क्लोथ्स' की कक्षाएं लगा कर अपने सपनों को साकार करने का सार्थक प्रयास किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं का उद्देश्य ही+2 के विद्यार्थियों को उनकी रूचि के अनुसार दिशा प्रदान करना है ताकि वे अपने जीवन में सफलता हासिल करने के लिए सही राह की ओर आगे बढ़ सके।

    डिजाइन विभाग की अध्यक्ष मैडम रजनी गुप्ता एवं तान्या ने विद्यार्थियों को ब्लॉक प्रिंटिंग,स्क्रीन प्रिंटिंग, टाइ एंड डाई एवं फॉयल प्रिंटिंग की तकनीक से अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी सृजनात्मकता का प्रयोग करते हुए घर में आसानी से उपलब्ध सामान से ही आकर्षक इयररिंग्स बनाने भी सिखाये। डिजाइन योर ओन क्लॉथस क्लासेस लगा रहे विद्यार्थियों को पर्यावरण के संरक्षण का महत्त्व बताते हुए हैंडबैग प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और हैंडबैग पर पेंटिंग्स एवं डूडलिंग आर्ट का प्रयोग करते हुए उनको आकर्षक बनाने की विधियां भी बताई गई। डिजाइन योर ओन क्लॉथ्स की कक्षाएं लगा रहे विद्यार्थियों ने स्किल एनहैंसमेंट की कक्षाओं को अपने लिए उत्साहवर्धक एवं रचनात्मकता को तराशने वाला बताया।

  • मेयर वर्ल्ड स्कूल में करियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन

    जालंधर (अरोड़ा) :-  देश की सेवा करने, रोमांच की तलाश करने और नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए जुनूनी युवाओं के लिए रक्षा सेवाओं में शामिल होना एक पुरस्कृत पेशा हो सकता है। मेयर वर्ल्ड स्कूल अकसर करियर मार्गदर्शन कार्यशालाओं का आयोजन करता है जो वास्तव में छात्रों को सही करियर के बारे में निर्णय लेने में बहुत मदद करती हैं। युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से कक्षा ग्यारहवीं व बारहवी के विद्यार्थियों के लिए, स्कूल ने मंगलवार, 7 मई 2024 को एक करियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें कर्नल समीर माथुर, कैप्टन पृथ्वी शर्मा और हवलदार अजीत सिंह यादव संसाधन व्यक्ति थे।

    कैप्टन शर्मा ने सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए सभी आवश्यकताओं के बारे में बताया। कर्नल माथुर ने भारतीय सेना के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और यह भी बताया कि यह कैसे व्यक्तिगत विकास, प्रशिक्षण और शिक्षा के साथ-साथ उद्देश्य और सौहार्द की भावना के अवसर प्रदान करता है।हालांकि, निर्णय लेने से पहले प्रतिबद्धता और संभावित जोखिमों पर सावधानीपूर्वक विचार करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सेना में विभिन्न कोर हैं, जहाँ उम्मीदवार अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार चुनाव कर सकते हैं। छात्रों ने कार्यशाला में बड़ी दिलचस्पी से भाग लिया। स्कूल प्रबंधन कमेटी में ने प्रख्यात वक्ताओं की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया।

  • शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है; शिक्षा ही जीवन है। – जॉन डेवी

    जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल ने बुधवार, 8 मई 2024 को कक्षा ग्यारवीं और बारहवीं के लिए एक विशेष करियर परामर्श सत्र आयोजित किया। यह सत्र विशेष रूप से वाणिज्य छात्रों के लिए आयोजित किया गया था। इस अवसर पर विशेष व्याख्यान देने के लिए स्कूल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमित वट्टा को आमंत्रित किया।

    वट्टा ने छात्रों को भारत और विदेशों में वाणिज्य छात्रों द्वारा चुने जा सकने वाले विभिन्न व्यवसायों के बारे में अपनी बुद्धिमता और अपार ज्ञान से अवगत कराया। प्रख्यात वक्ता ने इस तरह की कार्यशालाओं के आयोजन में स्कूल के प्रयासों की भी सराहना की। छात्र नए करियर विकल्पों के बारे में जानने के लिए वास्तव में उत्साहित थे। स्कूल प्रबंधन ने वट्टा को उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया और छात्रों से ऐसी कार्यशालाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

शिक्षा

एच.एम.वी. की बीएससी (आईटी) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने बढ़ाई शान

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की बीएससी (आईटी) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन हासिल कर कॉलेज की शान बढ़ाई है। कोमल ने 400 में से 337 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, पलक शर्मा ने 327 अंको के साथ दूसरा स्थान, तनु देवी ने 316 अंको से छठा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा डॉ. संगीता अरोड़ा को बधाई दी। इस अवसर पर फैकेल्टी सदस्य डॉ. अनिल भसीन व प्रदीप मेहता भी उपस्थित थे।

सामाजिक गतिविधयां

संजय कुमार ने प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा के व्यापक लक्ष्योंन को हासिल करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की

जालंधर (ब्यूरो) :- शिक्षा मंत्रालय में, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, के सचिव संजय कुमार ने आज (9 मई, 2024) अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में प्रारंभिक बचपन देखभाल एवं शिक्षा (ईसीसीई) के व्यापक लक्ष्योंब को हासिल करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, राज्यों और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के स्वायत्त निकायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जैसा कि राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा-मूलभूत चरण (एनसीएफ-एफएस) के तहत परिकल्पना की गई है, बिना किसी बाधा के बदलाव और गुणवत्तापूर्ण ईसीसीई के लिए पूर्व-स्कूली शिक्षा और स्कूली शिक्षा की निरंतरता जरूरी है। इस अवसर पर बोलते हुए, संजय कुमार ने इस बैठक का संदर्भ निर्धारित किया और गुणवत्तापूर्ण ईसीसीई में प्रत्येक हितधारक के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री कुमार ने एक बार फिर बल देते हुए कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विभिन्न राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा की गई विभिन्न पहलों को देखकर प्रसन्नईता हो रही है।

बैठक के दौरान, पहली कक्षा वाले सभी सीबीएसई और केंद्रीय विद्यालयों में प्री-प्राइमरी के लिए 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए तीन बालवाटिकाएं रखने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। उचित पूर्व-स्कूली शिक्षा हासिल करने और ग्रेड-1 में सुचारु रूप से बदलाव के लिए विकेन्द्रीकृत तरीके से डब्ल्यूसीडी के समन्वय से गांवों में प्राथमिक विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ियों को स्थापित करने की संस्तुदति की गई थी। सर्वांगीण सीखने के अनुभव के लिए पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं वाले सरकारी स्कूलों में जादूई पिटारे का इस्ते माल करने का भी सुझाव दिया गया। यह सुझाव दिया गया कि एनसीईआरटी मौजूदा शिक्षण खिलौनों का मूल्यांंकन करने के लिए राज्य के अधिकारियों के साथ काम कर सकता है, जिससे एनसीएफ-एफएस उद्देश्योंक के साथ संरेखण सुनिश्चित हो सके। यह भी सुझाव दिया गया कि शिक्षा मंत्रालय और डब्यूता हसीडी को पूर्व-प्राथमिक से कक्षा-1 ट्रांज़िशन पर नजर रखने के लिए पोषण ट्रैकर और यूडीआईएसई+डेटा को जोड़ने के लिए सहयोग करना चाहिए। राज्य खरीद में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए जादूई पिटारा सामग्रियों के लिए मापदंडों को परिभाषित कर सकते हैं और प्रस्तावों के लिए अनुरोध (आरएफपी) का उपयोग कर सकते हैं। दृश्यता और मान्यता बढ़ाने के लिए राज्यों में निपुण भारत, जादूई पिटारा, ई-जादूई पिटारा और विद्या प्रवेश जैसे कार्यक्रमों के लिए ब्रांडिंग के मानकीकरण पर भी विचार-विमर्श हुआ। यह सुझाव दिया गया कि जादूई पिटारे का अपनाया गया और अनुकूलित संस्करण जादूई पिटारे के लिए एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित, निर्धारित सीखने के परिणामों के अनुरूप होना चाहिए। एनसीईआरटी को निर्दिष्ट शिक्षण परिणामों का पालन करने में एससीईआरटी का समर्थन करना चाहिए। बैठक के दौरान पूर्व-स्कूली शिक्षकों और आंगनवाड़ी कर्मियों  एडब्ल्यूडब्ल्यू) के उचित प्रशिक्षण की जरूरत पर भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar