(Date : 20/May/2424)

(Date : 20/May/2424)

पंजाब में कानून व्यवस्था जीरो,योगी से ट्रेनिंग लें भगवंत मान : डा. सुभाष शर्मा | सुखपाल खैहरा के बयान के बाद प्रवासियों ने कांग्रेसी उम्मीदवारों के बायकाट का लिया ऐलान | लोहियां में कांग्रेस को तगड़ा झटका, बड़ी तादाद में कांग्रेसी वर्कर भाजपा में हुए शामिल | दोआबा कालेज में मदर्स डे मनाया गया | डिप्स स्कूल सूरानुस्सी में किया गया इंटर हाउस टेबल टेनिस टूर्नामेंट आयोजित |

दोआबा कालेज में मदर्स डे मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज की स्टूडैंट वैल्फेयर कमेटी द्वारा ऑन लाईन तरीके से मदर्स डे मनाया गया जिसमें प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रो. सुरजीत कौर एवं प्रो. सोनिया कालरा-संयोजकों,  प्राध्यापको व विद्यार्थियों ने किया। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि हमारी माता न सिर्फ एक सशक्त सम्बन्ध है बल्कि हमारे रहने का पहला घर है जहाँ पर परमात्मा की कृपा से हम जन्म लेने से पहले माँ के शरीर के भीतर गर्भ में रहते हैं जहाँ हमें माँ से सम्पूर्ण संस्कार मिलते है । उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपनी माँ के प्रति सम्मान देने के लिए प्रेरित किया। कुसुम भण्डारी प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी की माता जी ने इस मौके पर मधुर भजन प्रस्तुत कर सारे माहौल को साकारात्मक बना दिया। इस मौके पर विभिन्न विद्यार्थियों रजनी, वंशिका, महक व आँचल गीत, कविता, सोलो नृत्य प्रस्तुत कर अपनी माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया। कई विद्यार्थियों की माताओं ने विभिन्न गीत-भजन एवं गेम्स में भाग लेकर इस समागम को ओर सफल बनाया। प्रो. साक्षी चोपड़ा ने मंच संचालन बखूबी किया ।

डिप्स स्कूल सूरानुस्सी में किया गया इंटर हाउस टेबल टेनिस टूर्नामेंट आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- विद्यार्थियों में जिम्मेदारी की भावना पैदा करने और स्कूल में अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से डिप्सस्कूल सूरानुस्सी में प्रिंसिपल रेणुका गुलेरिया जी के दिशा निर्देश में इंटर हाउस टेबल टेनिस टूर्नामेंटआयोजन किया गया, इस दौरान स्कूल के चारों सदनोंसे छात्र-छात्राएंने भाग लिया।यह आयोजन छात्रों के बीच स्पर्धा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजन की गयी।टूर्नामेंट मेंअनेक रोमांचक और उत्साहजनक मुकाबले हुए। हर हाउस की टीमें अपने अद्वितीय टेक्निकल नौसिखियों को दिखाती हुई एक दूसरे के खिलाफ लड़ीं। टेबल टेनिस के इस उत्सव में छात्र-छात्राओं का जोश ऊंचा था और उन्होंने अपने टीमों के लिए अपनी पूरी ताकत और दक्षता का प्रदर्शन किया।अंत मेंटूर्नामेंट के विजेता को स्कूल के प्रिंसिपल ने ट्रॉफी और प्रमाण पत्रदेकरसम्मानित किया। इसके अलावासभी छात्रों को उत्कृष्टता के लिए प्रोत्साहित किया गया और उनकीभी प्रतिभा और मेहनत की सराहना की गई। इस टूर्नामेंट ने छात्रों के बीच एक मेजबानी और सभागार की भावना उत्पन्न की और उन्हें साझा खेलने के माध्यम से टीम वर्क और नेतृत्व का महत्व सिखाया। इस अवसर पर प्रिंसिपल रेणुका गुलेरियाने कहा कि यह आयोजन स्कूल में एक मनोरंजन से भरपूर और उत्साहजनक माहौल बनाता है, जिससे छात्रों का मनोबल और समर्थन मजबूत होता है। उन्होंने स्कूल के छात्रको खेलों के साथ साथ अनुशासन को बनाए रखने और उन्हें हर गतिविधि में अधिक भाग लेने और स्कूल की प्रगति में योगदानके लिए प्रोत्साहित किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। खेल हमें एक-दूसरे से प्यार करने और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैंऔरखेल से व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है। उन्होंने सभी छात्रों को बधाई दी और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि डिप्स के छात्र हमारा गौरव हैं जो हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट ने छात्रों के बीच एक मेजबानी और सभागार की भावना उत्पन्न की और उन्हें साझा खेलने के माध्यम से टीम वर्क और नेतृत्व का महत्व सिखाया। इस आयोजन ने छात्रों के बीच स्पर्धा के नए आयाम स्थापित किए और स्कूल के सामूहिक उत्सव में नई ऊर्जा भर दी।

एच.एम.वी. की छात्राओं ने किया इंडस्ट्रियल दौरा

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की पीजी विभाग फिजिक्स व कैमिस्ट्री की छात्राओं ने अमृतसर स्थित काीबो पेपर इंड़स्ट्री का दौरा किया। फिजिक्स विभागाध्यक्षा सलोनी शर्मा व कैमिस्ट्री विभाग से अल्का सहित बीएससी सेमेस्टर-4 व 6 की कुल 48 छात्राएं इस दौरे में शामिल थी। यूनिट इंचार्ज ने क्लॉथ ड्राइंग जैट, ड्राइंग यूनिट टू हीटिंग ऑफ क्लाथ यूनिट आदि के बारे में बताया। वर्तमान समय में यह एक विशेष प्रकार का पेपर निर्मित कर रहे हैं जिसे काीबो पेपर कहा जाता है जिसका प्रयोग कपड़ों पर विभिन्न पैटर्न छापने के लिए किया जाता है। यूनिट इंचार्ज ने काीबो पेपर निर्माण की पूरी प्रक्रिया समझाई। यूनिट इंचार्ज ने उपकरणों के रख-रखाव की भी पूरी जानकारी दी। इसके साथ ही छात्राओं ने अमृतसर में दुर्गयाणा मंदिर, स्वर्ण मंदिर, जलियां वाला बाग एवं गलियारे का भी भ्रमण किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभागों को बधाई दी तथा कहा कि एचएमवी का यही प्रयास रहता है कि छात्राओं को नवीनतम जानकारी उपलब्ध करवाई जाए।

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने पहले 10 में से 5 स्थानों पर किया अपना वर्चस्व स्थापित

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में सर्वदा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे हैं। बीए साइकोलॉजी ऑनर्स 3rd समैस्टर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले 10 में से 5 स्थानों पर अपना वर्चस्व स्थापित करके कालेज को गौरवान्वित किया। असमी कालिया ने 74/100 अंक प्राप्त करके तृतीय, संदीप सिंह ने 73 अंक प्राप्त करके चतुर्थ, इशवीन कौर ने 72 अंक प्राप्त करके पांचवा,लक्षिता जोशी ने 62 अंक प्राप्त करके आठवां, तथा विशाल भारती एवं कशिश कोहली ने 61 अंक प्राप्त करके नौवां स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे इसी तरह मेहनत करते रहेंगे तभी वो जीवन में सफलता को हासिल कर सकते हैं। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने साइकोलॉजी विभाग की प्राध्यापिका मैडम निहारिका एवं मैडम हरप्रीत कौर के प्रयासों की सराहना की।

सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी शाखाओं के छात्रों ने समाज को दिया गर्मीयों में पक्षियों के लिए पानी रखने का सन्देश

अगर पृथ्वी को बचाना है, तो बेज़ुबान पक्षियों को बचाएं : संगीता चोपड़ा

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी शाखाओं ने इस बढ़ती गर्मी को देखते हुए 'पक्षी बचाओ' मुहीम चलाई, जिसका नेतृत्व ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता की देख रेख में हुआ, विद्यार्थियों पक्षी बन हाथों में मिट्टी के कटोरे लिए हुए थे, यही नहीं उन्होंने कटोरे में पक्षियों के लिए पानी भर कर घरों, दफ्तरों, संस्थाओं की छतों पर रखे और पोस्टर्स बना कर समाज को भी यही सन्देश दिया। सन्देश में उन्होंने कहा कि आपकी छतों पर रखे पानी के कटोरे से पक्षियों की जान बच सकती है। इसी मौके वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने समाज को कहा की अगर पृथ्वी को बचाना है, तो बेज़ुबान पक्षियों को बचाएं और कहा की इस गर्मी में बेज़ुबान को पानी पिलाना हमारी ज़िम्मेदारी है। इसलिए गर्मियों में घरों की छतो पर पानी के कटोरे जरूर  रखे।

के.एम.वी. में जिम्मेदारियां निभाने वाली छात्राएं हुई सम्मानित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर में मिनिस्ट्री ऑफ़ टूरिज्म, भारत सरकार के अंतर्गत स्थापित युवा टूरिज्म क्लब में पूर्ण समर्पण के साथ विभिन्न जिम्मेदारियां निभाने वाली सभी छात्राओं को सम्मानित किया गया. स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के अंतर्गत प्रयासरत इस क्लब की ओर से भारतीय अमीर संस्कृति की छाप छोड़ते विभिन्न स्थलों में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए तथा इस संबंधी जानकारी के प्रचार एवं प्रसार के लिए के.एम.वी. की छात्राएं लगातार  टूरिज्म एंबेसडरस के रूप में काम कर रही है. समय-समय पर इस क्लब के द्वारा जहां ऐतिहासिक एवं शानदार प्राकृतिक स्थान की ट्रिप का आयोजन करवाया जाता है वहीं  साथ ही टूरिज्म प्रोफेशनल्स छात्राओं को विभिन्न अवधारणाओं से भी वापस करवाते हैं. सत्र 2023-24 में इस क्लब के अंतर्गत सम्मान हासिल करने वाली छात्राओं दमनप्रीत कौर, नवनीत कौर किरनदीप कौर, किरन, पवनप्रीत, राजविंदर, कुलविंदर कौर, सिमरनजीत कौर आदि को शाबासी देते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं का सहयोग मार्गदर्शन करने पर डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ सुनीलएवं समूह टीम के द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की |

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में टेलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर और कपूरथला रोड के विद्यार्थियों ने टेलेंट हंट प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, वाद्ययंत्र, कविता जैसी विभिन्न कैटेगिरीज़ में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए  दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स श्रीमती शर्मिला नाकरा ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की और उन्हें गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं:

ग्रीन मॉडल टाउन

सोलो डांस कैटेगिरी में

ग्रेड XI

सरगुन ने पहला, रक्षिका ने दूसरा व प्रेरणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इंस्ट्रूमेंट में

अनुज - प्रथम

युगल नृत्य श्रेणी में

प्रथम - नार व नाज़,

द्वितीय - निशिमा और पलक, तृतीय - हितैषी व पारवी

सिंगिंग कैटेगिरी में

आर्यन -प्रथम,

सृष्टि - द्वितीय

आर्यन तथा अनुज - तृतीय

स्टैंड अप कॉमेडी में

जयन तलवार - प्रथम

कविता वाचन में

आस्था - प्रथम

सृष्टि -  द्वितीय

मुदिता - तृतीय

लोहारां :

सोलो डांस कैटेगिरी में

कनिका ठाकुर - प्रथम

त्रिपत - दूसरा

ग्रुप डांस कैटेगिरी

कनिका एवं ग्रुप को विजेता घोषित किया गया।

सिंगिंग कैटेगिरी में

दक्ष गुलाटी - प्रथम

नूरपुर :

डांस में

नव्या शर्मा - प्रथम

जीविका, लिया व दिवांशु - द्वितीय

मिमिक्री में दिव्या व डांस में काव्या ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान  

अनुरीत को भाषण तथा अमायरा वर्मा को डांस में सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कपूरथला रोड

डांस कैटेगिरी में

दिलशा - प्रथम  

मौलिक कक्कड़ - द्वितीय

साक्षी - तृतीय व सांत्वना - रूही

सिंगिंग कैटेगिरी में

अगम सिंघी

आर्ट कैटेगिरी

कार्तिक - द्वितीय

अयान कपूर - तृतीय

कंसोलेशन

गुरलीन तथा

अभिजोत

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर द्वारा अमृतसर और गोइंदवाल साहिब की शैक्षिक यात्रा का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर के छात्र पंजाब के अमृतसर और गोइंदवाल साहिब की शैक्षिक यात्रा पर निकले। ऐतिहासिक शिक्षा, सांस्कृतिक विसर्जन और व्यक्तिगत विकास का मिश्रण प्रदान करने के लिए सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई यात्रा की देखरेख तीन समर्पित शिक्षकों: मोनिका शर्मा, रूही अरोड़ा और शालू चोपड़ा द्वारा की गई थी। पहला पड़ाव गुरुद्वारा गोइंदवाल साहिब था, जहां छात्रों ने इसके ऐतिहासिक महत्व के बारे में जाना, जिसकी स्थापना तीसरे सिख गुरु, गुरु अमर दास ने की थी। उन्होंने निस्वार्थ सेवा और सामुदायिक जीवन के मूल सिख सिद्धांतों का अनुभव करते हुए लंगर में भाग लिया। इसके बाद, छात्रों ने भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण स्थल जलियांवाला बाग का दौरा किया। उन्होंने एक लघु फिल्म देखी जिसमें नरसंहार से पहले की घटनाओं, जनरल डायर के तहत ब्रिटिश सेना द्वारा की गई क्रूरता और इस नरसंहार का भारत के स्वतंत्रता संग्राम पर गहरा प्रभाव बताया गया था। इस दृश्य कथा ने इस जगह के ऐतिहासिक महत्व के बारे में उनकी समझ को गहरा कर दिया। इसके बाद छात्र हरिमंदर साहिब गए, जिसे स्वर्ण मंदिर भी कहा जाता है, जहां उन्होंने इस प्रसिद्ध सिख मंदिर के शांत और पवित्र वातावरण का अनुभव किया। अंत में, छात्र अमृतसर में स्थानीय बाजारों में भी गए , जहां उन्होंने पारंपरिक पंजाबी सामानों की खरीदारी की और स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लिया, जिससे उनकी शैक्षिक यात्रा में एक सांस्कृतिक आयाम जुड़ गया। यात्रा ने एक सर्वांगीण अनुभव प्रदान किया, जिसमें ऐतिहासिक शिक्षा को सांस्कृतिक विसर्जन के साथ जोड़ा गया, जिससे छात्रों की अपनी विरासत की समझ और सराहना पर स्थायी प्रभाव पड़ा। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सम्मानित सदस्य और कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. पूजा पराशर ने शैक्षिक भ्रमण के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रभारी श्रीमती सुषमा शर्मा के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की यात्राएं और दौरे न केवल युवा दिमाग को शिक्षित करते हैं बल्कि उन्हें इस तरह ताजगी से भर देते हैं कि वे अधिक दृढ़ विश्वास और प्रतिबद्धता के साथ काम करते हैं और सीखते हैं।

दर्शन अकादमी में यातायात जागरूकता सुरक्षा सेमिनार का आयोजन

जालंधर (कुलविन्दर) :- दर्शन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर में यातायात जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। उप-निरीक्षक (जालंधर) सुखजिंदर ने छात्रों को जानकारीपूर्ण व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्रों को सेव वाहन पॉलिसी से अवगत करवाया और बताया जिन बच्चों का लाइसेंस नहीं बना हुआ वह बच्चे वाहन नहीं चला सकते। अगर उनका लर्निंग लाइसेंस बना हुआ है तो उनको वाहन चलाने के नियमों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि अगर कोई भारी व्हीकल आगे आ जाता है तो हमें कम से कम 30- 40 फुट की दूरी बनाकर रखनी है।उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपील की कि सामाजिक मीडिया विद्यार्थियों को कम से कम और आवश्यकता अनुसार अपने पढ़ाई के लिए ही इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यार्थियों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए ।इससे यातायात नियम का पालन के साथ-साथ उनकी सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को वाहन चलाते समय वाहन का प्रबंधन सही ढंग से करना चाहिए तथा अपने वाहन की गति न गति बढ़ाएं और यातायात नियमों का पालन करें। सभी के लिए सुरक्षा बनाए रखें। विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

के.एम.वी. द्वारा आयोजित इंडस्ट्रियल विज़िट में छात्राओं ने वेव बेवरेजेस का दौरा किया

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा समय-समय पर विभिन्न ऐसी विज़िट्स का आयोजन किया जाता रहता है जिन से छात्राओं को मनोरंजन प्रदान करने के साथ साथ उनके संबंधित क्षेत्र के की व्यवहारिक अवधारणाओं से भी अवगत करवाया जा सके. इस ही श्रृंखला में विद्यालय के फूड साइंस क्वालिटी कंट्रोल एंड माइक्रोबायोलॉजी विभाग के द्वारा छात्राओं के लिए इंडस्ट्रियल विज़िट का आयोजन करवाया गया.

इस विज़िट के अंतर्गत छात्राओं ने वेव बेवरेजेस, अमृतसर का दौरा किया. बी.एस.सी. मेडिकल (फूड साइंस एंड माइक्रोबायोलॉजी) की छात्राओं ने वेव बेवरेजेस से लल्लन के मार्गदर्शन में प्लांट के इतिहास, उपकरणों एवं मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ-साथ वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, पेट बॉटल मैन्युफैक्चरिंग आदि के बारे में जानकारी हासिल करने के अलावा वॉशिंग क्षेत्र, पैकेजिंग क्षेत्र तथा कांच की बोतलों की स्टोरेज का भी दौरा किया. छात्रों के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी प्लांट के अधिकारियों की ओर से बेहद सरल ढंग से दिए गए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस सफल आयोजन के लिए फूड साइंस विभाग से  डॉ. मोनिका एवं श्रीमती चारुल के द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar