(Date : 20/May/2424)

(Date : 20/May/2424)

पंजाब में कानून व्यवस्था जीरो,योगी से ट्रेनिंग लें भगवंत मान : डा. सुभाष शर्मा | सुखपाल खैहरा के बयान के बाद प्रवासियों ने कांग्रेसी उम्मीदवारों के बायकाट का लिया ऐलान | लोहियां में कांग्रेस को तगड़ा झटका, बड़ी तादाद में कांग्रेसी वर्कर भाजपा में हुए शामिल | दोआबा कालेज में मदर्स डे मनाया गया | डिप्स स्कूल सूरानुस्सी में किया गया इंटर हाउस टेबल टेनिस टूर्नामेंट आयोजित |

पंजाब में कानून व्यवस्था जीरो,योगी से ट्रेनिंग लें भगवंत मान : डा. सुभाष शर्मा

भाजपा प्रत्याशी ने किया काहीवाल, बलोली, भरतगढ़, श्री आनंदपुर साहिब और नया नंगल में चुनाव प्रचार

जनसभाओं में गूँजें "आनंदपुर साहिब की आस,साडा सुभाष" के नारे

जालंधर (अरोड़ा) :- श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा ने आज पंजाब की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। चुनाव प्रचार के दौरान श्री आनंदपुर साहिब में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करते हुए डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। राज्य में हत्याएं, लूट, जबरन वसूली और गिरोह युद्ध हो रहे हैं। आप के सत्ता में आने के बाद मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला, कब्बडी खिलाड़ी संदीप सिंह "नंगल अंबियां" की हत्या जैसी कई अन्य घटनाएं सामने आई हैं। श्री आनंदपुर साहिब हलके की ही बात करें तो यहां पर होने वाली वारदातें हमें सोचने पर मजबूर करती हैं कि हम जंगलराज में जी रहे हैं। एक महीना पहले नंगल में विहिप नेता विकास बग्गा की दिनदिहाड़े हत्या इस बात का प्रमाण है कि इस लोकसभा हलके में कानून व्यवस्था जीरो हो चुकी है।  विकास की हत्या में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने खुलासा किया था कि यह सब पाकिस्तान के इशारे पर हुआ था और इसकी पुर्तगाल बैठे विदेशी हैंडलर्स ने फंडिंग की थी। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि ये तथ्य इस बात की पुष्टि करते हैं पंजाब में कानून व्यवस्था में बहुत कमियां हैं और उन कमियों का फायदा विदेश में बैठे साजिशकर्ता उठा रहे हैं। ऐसी वारदातों पर नकेल कसने में पंजाब सरकार पूरी तरह फेल है। उन्होंने कहा कि कभी यूपी को आपराधिक वारदातों के लिए बदनाम माना जाता था लेकिन आज योगी सरकार ने वहां सुशासन स्थापित किया है। डा. शर्मा ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से ट्रेनिंग लेने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस सप्ताह पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। उनकी रैलियां पंजाब में सुशासन की नई सुबह लाएंगे और योगी व मोदी की जोड़ी पूरे पंजाबियों में नई ऊर्जा का संचार करेगी। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि मोदी की रैलियों का हर पंजाबी को इंतजार है क्योंकि वे अपने लोकप्रिय नेता को अपने बीच देखने के लिए बेताब हैं। भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा द्वारा सोमवार को ऊना, मींडवां, झिंजरी, काहीवाल, बलोली, भरतगढ़, श्री आनंदपुर साहिब, भानुपाली, ब्रहमपुर, गोहलानी, नंगरां, नया नंगल आदि में चुनाव प्रचार किया और हर जनसभा में भारी संख्या में लोग उमड़े। जनसभाओं में "आनंदपुर साहिब की आस, साडा सुभाष" के नारे गूँज रहे थे ।

सुखपाल खैहरा के बयान के बाद प्रवासियों ने कांग्रेसी उम्मीदवारों के बायकाट का लिया ऐलान

कहा, प्रवासियों व पंजाबियों के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश कर रहे कांग्रेसी नेता

जालंधर (अरोड़ा) :- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखपाल खैहरा द्वारा यूपी व बिहार के प्रवासी लोगों के खिलाफ दिये बयान से यहां रह रहे हजारों प्रवासियों को ठेस पहुंची है जिसका खामियाजा पंजाब में चुनाव लड़ रहे हरेक कांग्रेसी उम्मीदवार को भुगतना पड़ेगा। ये विचार प्रवासी नेता रवि कुमार गुप्ता ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सुखपाल खैहरा का बयान पूरी पंजाब कांग्रेस की प्रवासियों के प्रति मानसिकता को बयां करता है। उन्होंने कहा कि इस बयान के जरिए सुखपाल खैहरा ने पंजाबियों के मन में यूपी व बिहार से यहां आकर मेहनत करके दो वक्त की रोटी कमाने वाले प्रवासियों के प्रति नफरत के बीज बोने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रवासी कामगारों व पंजाब के लोगों के बीच रिश्ता बड़ा गहरा है। प्रवासियों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के साथ यहां के लोगों के मन में अपनी जगह बनाई है। फसल की बुआई, कटाई से लेकर लगभग सभी तरह के कार्यों में पंजाबियों के साथ प्रवासी कामगारों ने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। जबकि सुखपाल खैहरा ऐसे बयान देकर दोनों के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुप्ता ने कहा कि एक-एक प्रवासी इस बयान से आहत है और आगामी लोकसभा चुनाव में प्रवासी वर्ग कांग्रेस का पूरी तरह से बायकाट करेगा। 

लोहियां में कांग्रेस को तगड़ा झटका, बड़ी तादाद में कांग्रेसी वर्कर भाजपा में हुए शामिल

सुशील रिंकू ने भाजपा ज्वाइन करने वाले सभी वर्करों व नेताओं का स्वागत किया

जालंधर (अरोड़ा) :- शाहकोट विधानसभा हलके के कस्बे लोहियां से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि सैंकड़ों की तादाद में कांग्रेसी वर्करों ने परिवार समेत भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। यह फेरबदल भाजपा के सीनियर लीडर राणा हरदीप सिंह के नेतृत्व में हुआ है, जिसके तहत लगातार हलके से बड़ी तादाद में दूसरे राजनीतिक दलों के वर्कर भाजपा को ज्वाइन कर रहे हैं।

भाजपा में आने वाले कांग्रेसी वर्करों का पार्टी में स्वागत करते हुए सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि वह सभी वर्करों का तहे दिल से स्वागत करते हैं और वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि वह सभी की उम्मीदों पर खरे उतरें। उन्होंने सभी वर्करों से कहा कि पूरी तनदेही से अपने-अपने इलाके में चुनाव प्रचार में जुट जाएं और भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए कार्य करें। भाजपा में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं की सूची में पूर्व पार्षद गुरमेल सिंह, प्रेम पाल तेजी, सुखदेव पाल देबी, अवतार तारी, राहुल नाहर, महिंदरपाल, हरभजन लाड्डी, यकूब मसीही, मंगत राम गिद्दड़पिंडी, यादविंदर सिंह गिद्दड़पिंडी, सुखविंदर सिंह साबूवाल, निर्मल सिंह साबूवाल इत्यादि शामिल हैं। स्वागत कार्यक्रम में शम्मी खेड़ा, रमन मद्दी, लवलीन कालिया, अनिल कोमल, कमल नाहर, हरदेव सिंह पीटा, सन्नी शर्मा, मधुसूदन शर्मा मौजूद थे। 

पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ. मोहिंदर जीत सिंह की सड़क हादसे में मौत

जालंधर, (JJS) : पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ. मोहिंदर जीत सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है। सोमवार सुबह वह अपनी कार से जालंधर से करतारपुर जा रहे थे।

 

रास्ते में एनआईटी के पास उनकी कार की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। हादसे में डॉ. मोहिंदर जीत को काफी चोटें लगी, जिससे उनकी मौत हो गई।

शाहकोट में भाजपा की ताबड़तोड़ रैलियां, कई परिवार पार्टी में शामिल हुए

लोकसभा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया

जालंधर (अरोड़ा) - शाहकोट विधानसभा हलके में भाजपा का चुनाव प्रचार लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। आज रविवार को शाहकोट के कस्बा लोहियां, मलसीयां और सगोंवाल में भारतीय जनता पार्टी की तीन रैलियां हुई जिसमें बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए। तीनों रेलिया में लोगों ने शाहकोट हल्के से रेत माफिया, गुंडाराज व नशे को जड़ से खत्म करने की शपथ ली और इस काम के लिए भारतीय जनता पार्टी को उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को भारी मतों से हल्के से विजई बनाने का आह्वान किया।

रैलियों के दौरान कई परिवार अकाली दल और आपको छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और रिंकू के हक में प्रचार किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता राणा हरदीप सिंह की अगुवाई में तीनों रेलिया में शाहकोट हल्के से बड़ी तादाद में लोग पहुंचे और कहा की वे इस बार इस हलके से जीत का हार सिर्फ और सिर्फ सुशील रिंकू को ही डालेंगे। लोगों ने कहा कि कई दशकों से एक-दो परिवारों को यहां से मौका मिला लेकिन उन्होंने शाहकोट हलके के लोगों के साथ सिर्फ धोखा किया और अपना ही विकास किया। मगर अब लोग ऐसा नहीं होने देंगे।

इस मौके पर मुनीश धीर, अमरजीत थिंड, हरदेव पीटा, कमल नाहर, कमल हीर, दीपक शर्मा, दविंदर क्लेयर, दलवीर सिंह सभरवाल, संजम मस्सन, काला पहलवान, सतनाम सिंह, कमलजीत कौर, रणजीत सिंह, सुखदेव सिंह, रेशम सिंह, गुरभगत सिंह, प्यारा सिंह शम्मी खेड़ा आदि मौजूद थे।

भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियो को लेकर की वर्करों की ज़ोरदार बैठक

जालंधर (अरोड़ा) - भारतीय जनता पार्टी प्रदेश लोकसभा दफ्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 तारीख को जालंधर के पी,ए,पी परिसर में होने वाली विशाल जनसभा को लेकर समीक्षा बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा,रंजीत पवार एवं मनीष धीर,की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित गुजरात के भावनगर (पश्चिम) से विधायक जितेंद्र भाई जीतू,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोरंजन कालिया, जालंधर लोकसभा के इंचार्ज एवं पूर्व संसदीय सचिव कृष्ण देव भंडारी, वेस्ट विधानसभा क्षेत्र से विधायक शीतल अंगूराल, सरबजीत मक्कड़,अविनाश चंद्र, पुनीत शुक्ला, रमन पब्बी, सुभाष सूद,राजू मांगो, जालंधर लोकसभा के विस्तारक राजन शर्मा, डॉ अमरजीत सिंह थिंद, पूर्व एस,एस,पी, हरविंदर सिंह,डली,हितेश स्याल,जिला महामंत्री अशोक सरीन,राजेश कपूर, अमरजीत सिंह गोल्डी, दीवान अमित अरोड़ा, मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इस बैठक का संचालन करते हुए जालंधर लोकसभा के इंचार्ज एवं पूर्व सदस्य सचिव कृष्ण देव भंडारी ने भाजपा जालंधर शहरी भाजपा जालंधर देहाती नॉर्थ भाजपा देहाती साउथ के जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी मोर्चा के अध्यक्षों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर संख्या की दृष्टि से समीक्षा बैठक की जिसमें जालंधर लोकसभा में पढ़ते सभी नौ विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और संख्या की दृष्टि से अपना अपना योगदान देने का वादा किया।

कृष्ण देव भंडारी ने बताया कि इस रैली में जालंधर लोकसभा से कम से कम 50000 से ज्यादा की संख्या में जालंधर वासी और भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे कृष्ण देव भंडारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा जालंधर लोकसभा चुनाव की दशा और दिशा बदल कर रख देगी और यह चुनाव भाजपा का एक तरफा चुनाव बन जाएगा। इस बैठक को संबोधित करते हुए गुजरात के भावनगर (पश्चिम) से विधायक जितेंद्र भाई ने तीनों जिलों के पदाधिकारीयो को इस रैली के लिए दिन रात एक करने के लिए कहा जितेंद्र भाई ने कहा कि पंजाब वासी भाजपा को मौका दे सारे पंजाब से गैंगस्टर,अराजकता फेलाने वाले घपलेबाज पंजाब छोड़ देंगे जैसे गुजरात उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकारे बनने के बाद संभव हुआ है।

इस मौके पर उपस्थित भगवन्त प्रभाकर, राजीव ढींगरा, जिला उपाध्यक्ष मनीष विज, दविंदर भारद्वाज, गुरविंदर सिंह, अश्विनी भंडारी, भूपेंद्र कुमार, अमित भाटिया,अजय चोपड़ा, अश्विनी अटवाल, अनु शर्मा, मीनू शर्मा, सनी शर्मा, हिमांशु शर्मा, बृजेश शर्मा, दविंदर अरोड़ा, शमा चौहान, अजमेर सिंह बादल, अशोक चड्ढा,शैली खन्ना, संजीव शर्मा, हरजिंदर सिंह बाबू अरोड़ा ,अमित सिंह ,विश्व महेंद्रू ,राजीव दुग्गल, प्रमोद कश्यप, राजेश कुमार आरके, कुलवंत शर्मा, गुरप्रीत विकी, आशीष सहगल, कुणाल शर्मा ,संदीप कुमार, क्षतिज ढल्ल,राजेश अग्निहोत्री, मनीष सहगल, मनीष बल, राकेश राणा, गौरव जोशी, अमित विज,व अन्य उपस्थित थे।

सुशील रिंकु की जीत सुनिश्चित करने के लिए एस सी मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार

फिल्लौर हल्के के लोग आप और कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों को नकार कर सुशील रिंकू के समर्थन मे उतरना शुरू--विजय रुपाणी

जालंधर (अरोड़ा) - जालंधर लोकसभा के फिल्लौर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सुशील रिंकु के पक्ष में आयोजित विशाल भाजपा एस सी मोर्चा का सम्मेलन हुआ संपन्न ।जिसमें राष्ट्रीय भाजपा एस सी मोर्चा अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, एससी मोर्चा अध्यक्ष पंजाब सुचा राम लधर, राष्ट्रीय सचिव हरजीत सिंह ग्रेवाल,सांसद सिरसा सुनीता दुग्गल,वरिंदर कश्यप पूर्व सांसद शिमला,जालंधर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सुशील रिंकू,जसवीर सिंह मेहराज महामंत्री प्रदेश एस सी मोर्चा और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर विजय रूपाणी ने कहा कि फिल्लौर हल्के के लोग आप सरकार और कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों को नकार कर भाजपा उम्मीदीवार सुशील रिंकू के समर्थन मे उतरना शुरू हो चुके है।उन्होंने कहा कि पंजाब की मान सरकार और उससे पहले कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार के नाम पर लूट की है और इस बार लोगों ने उनको हराने का मन बना लिया है।उन्होंने कहा कि अब देश ने नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है,और इस बार चार सौ से ज्यादा सीटों से भाजपा सरकार बनाएगी।उन्होंने कहा कि जलांधर लोकसभा के लोगों ने इस बार भाजपा को जिताने का मन बना लिया है और सुशील रिंकु को सांसद में भेज कर मोदी जी को मज़बूत करेंगे।

श्री आनंदपुर साहिब में लाऊंगा कॉटन उद्योग का बड़ा प्रोजेक्ट: डा. सुभाष शर्मा

हमारे बच्चों को रोजगार के लिए घर छोडऩे की नौबत नहीं आने दूंगा : डा. सुभाष शर्मा

गऊशालाओं की संभाल के लिए अहम कदम उठाऊंगा : डा. सुभाष शर्मा

भाजपा प्रत्याशी द्वारा बलाचौर, पोजेवाल, मालेवाल और काठगढ़ में तूफानी चुनावी दौरे

जालंधर (अरोड़ा) :- श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा ने आज बलाचौर में चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न जनसभाओं को संबोधित किया। संबोधन के दौरान डा. सुभाष शर्मा ने श्री आनंदपुर साहिब हलके का सबसे अहम मुद्दा उठाते हुए कहा कि कॉटन उद्योग में काम करने के लिए हमारे हलके के सैकड़ों युवा नौकरी के लिए महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में जाते है। छोटी उम्र में घर से दूर जाने के कारण युवाओं और उनके परिवारों दोनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। डा. शर्मा ने रविवार को जनता से वादा किया कि अगर उन्हें श्री आनंदपुर साहिब कि पवित्र धरती कि सेवा करने का मौका मिला तो वह यहां पर कॉटन उद्योग से जुड़ा एक बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आएंगे ताकि यहां के युवाओं को अपने घर के पास ही रोजगार मिल सके। इसके लिए श्री आनंदपुर साहिब से लेकर दिल्ली तक जितने चक्कर लगाने पड़ेंगे वह लगाएंगे लेकिन प्रोजेक्ट अवश्य इस हलके में लाया जाएगा। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि सिर्फ प्रोजेक्ट ही नहीं मोदी सरकार से यहां पर कौशल केंद्र स्थापित करने का भी आग्रह करूँगा ताकि युवाओं को कॉटन इंडस्ट्री से जुड़ी हर तकनीक का ज्ञान हो। जब हमारे युवाओं को तकनीक का ज्ञान होगा तो वह एक तो अच्छा वेतन हासिल कर पाएंगे और अगर जरूरत पड़ी तो स्किल्ड युवा अपना लघु या मध्यम उद्योग भी स्थापित कर पाएंगे। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि पंजाब की मान सरकार द्वारा वित्तीय सहायता नहीं देने के कारण श्री आनदंपुर साहिब में गौशालाओं की संभाल ठीक तरह से नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में गऊ को माता का दर्जा दिया गया है । गौ संरक्षण और गौशालाओं में पर्याप्त सुविधाओं बिजली, शैड, तूड़ी, चारा आदि का होना बहुत जरूरी है। डा.शर्मा ने कहा सांसद बनने के बाद अपने सांसद कोष से हर साल बड़ी राशि गौशालाओं के संभाल के लिए जारी करूँगा। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि गौ माता की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का काम है जिसके लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि  गौ संरक्षण से किसानों को भी फायदा होगा। भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा ने आज पोजेवाल, मालेवाल, काठगढ़, बेगोवाल आदि में तूफानी चुनावी दौरे किये जिसमे स्थानीय लोगों का मोदी के लिए समर्थन साफ़ दिखाई दे रहा था। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के समर्थक और नेता भी मौजूद थे। 

कुलविंदर फुल्ल के सिर पर सजा अलायंस क्लब समर्पण का ताज

अलायंस क्लब जालंधर समर्पण के कार्य सराहनीय- पवनजीत सिंह वालिया

जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण की ताजपोशी समारोह सुरजीत- 2024 के बैनर तले  निवर्तमान  प्रधान दया कृष्ण छाबड़ा की अध्यक्षता में स्थानीय होटल में आयोजित हुआ। फंक्शन चेयरमैन जी डी कुन्द्रा ने मुख्य मेहमान व आए हुए सदस्यों का स्वागत किया। समारोह के मुख्य मेहमान जिला 126 ऐन के गवर्नर पवनजीत सिंह वालिया थे। इंस्टॉलेशन ऑफिसर जी एस जज ने  प्रधान कुलविंदर फुल्ल, सचिव पीके गर्ग, कोषाध्यक्ष अशोक बजाज , जॉइंट कोषाध्यक्ष राजेश पासी, पीआरओ मनोज कुमार एंव वोर्ड आफ डायरेक्टर्स सदस्यों को भी शपथ दिलाकर सेवा का कार्यभार सौपा।

इंडक्शन ऑफिसर इंटरनेशनल डायरेक्टर जे एस कुन्दी ने नए सदस्यों को शपथ दिलाई । मुख्य मेहमान पवनजीत सिंह वालिया ने प्रधान कुलविंदर फुल्ल की प्रसंशा करते हुए कहा कि ईंटरनेशनल स्तर पर क्लब को सबसे बड़ा  बनाने का सराहनीय कार्य किया है,समर्पण क्लब जिला126-ऐन की आन वान  और शान है। गेस्ट ऑफ ऑनर वी डी जी 1 ऐली संदीप कुमार व वी डी जी 2 ऐली एन के महेंद्रू एंव पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर अनिल कुमार,एम सी सी ऐली हरप्रीत कौर ने भी आपने आपने संबोधन में प्रधान , टीम व सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं  दी। प्रधान कुलविंदर फुल्ल ने धन्यवाद करते हुए कहा कि हम इस वर्ष मेगा सर्विस प्रोजेक्ट करके जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे।उन्होंने  सुरजीत-2024 समारोह आपनी माता को समर्पित करते हुए नारी शक्ति को सशक्त करने का संकल्प लिया।

मंच का संचालन ऐली विजय शर्मा व ऐली केवल शर्मा ने बाखूबी निभाया। इस मौके पर  फंक्शन कोआर्डिनेटर हर्षवर्धन शर्मा, कन्वीनर संजीव गंभीर, रीजन चेयरमैन दया कृष्ण छाबड़ा, राजेन्द्र आनंद, मनमोहन कौर, प्रथम ऐली लेडी जीवन आशा फुल्ल, प्रथम जिला लेडी अमनदीप कौर, अमरजीत कौर, तमन्ना चुटानी, शमा महेंद्रू, एम सी सी हरप्रीत कौर, कुलविंदर कौर जज, कमलेश गर्ग, वीना शर्मा, बाला गंभीर, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ  मीडिया राजीव सूद, जगन नाथ सैनी, सीनियर लांयन सदस्य मनोहर लाल गुप्ता, जयदेव मल्होत्रा, सेवा सिंह, ऐ के बहल, खुशपाल सिंह, रोहित गुलाटी, मंजीत सिंह मक्कड़, पदम लाल, रवि मंगल, सोम दत तांगड़ी, दिलबाग सिंह जौहल, नरेंद्र शर्मा, अश्वनी नागपाल, देवेंद्र शर्मा, विनोद कुमार कौल, सीता राम भाटिया, दिनेश वर्मा, सुरेंद्र हांडा और सभी सदस्य परिवार सहित उपस्थित हुए। समारोह बड़े हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को जालंधर में करेंगे जनसभा को संबोधित:-कृष्ण देव भंडारी

जालंधर (मक्कड़) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जालंधर दौरे को लेकर जालंधर लोकसभा संचालन समिति की बैठक लोकसभा प्रदेश कार्यालय में हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जालंधर लोकसभा में 24 मई को होने वाली जनसभा की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश लोकसभा इंचार्ज एवं भाजपा पंजाब प्रदेश के महामंत्री राकेश राठौर, जालंधर लोकसभा के इंचार्ज एवं पूर्व संसदीय सचिव कृष्ण देव भंडारी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा ,जालंधर लोकसभा के विस्तारक राजन शर्मा, पुनीत शुक्ला, महामंत्री राजेश कपूर, अमरजीत सिंह गोल्डी, अश्विनी भंडारी, राजीव ढींगरा, हितेश स्याल ,राजू मागो, मनीष विज, भगवंत प्रभाकर,अमित भाटिया व अन्य उपस्थित थे इस बैठक को संबोधित करते हुए राकेश राठौर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को जालंधर लोकसभा में भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं इस जनसभा का स्थान एवं समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री मंत्री श्रीनिवासनों के साथ अगली बैठक में विचार विमर्श करके तय किया जाएगा।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar