(Date : 20/May/2424)

(Date : 20/May/2424)

पंजाब में कानून व्यवस्था जीरो,योगी से ट्रेनिंग लें भगवंत मान : डा. सुभाष शर्मा | सुखपाल खैहरा के बयान के बाद प्रवासियों ने कांग्रेसी उम्मीदवारों के बायकाट का लिया ऐलान | लोहियां में कांग्रेस को तगड़ा झटका, बड़ी तादाद में कांग्रेसी वर्कर भाजपा में हुए शामिल | दोआबा कालेज में मदर्स डे मनाया गया | डिप्स स्कूल सूरानुस्सी में किया गया इंटर हाउस टेबल टेनिस टूर्नामेंट आयोजित |

  • पंजाब में कानून व्यवस्था जीरो,योगी से ट्रेनिंग लें भगवंत मान : डा. सुभाष शर्मा

    भाजपा प्रत्याशी ने किया काहीवाल, बलोली, भरतगढ़, श्री आनंदपुर साहिब और नया नंगल में चुनाव प्रचार

    जनसभाओं में गूँजें "आनंदपुर साहिब की आस,साडा सुभाष" के नारे

    जालंधर (अरोड़ा) :- श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा ने आज पंजाब की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। चुनाव प्रचार के दौरान श्री आनंदपुर साहिब में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करते हुए डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। राज्य में हत्याएं, लूट, जबरन वसूली और गिरोह युद्ध हो रहे हैं। आप के सत्ता में आने के बाद मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला, कब्बडी खिलाड़ी संदीप सिंह "नंगल अंबियां" की हत्या जैसी कई अन्य घटनाएं सामने आई हैं। श्री आनंदपुर साहिब हलके की ही बात करें तो यहां पर होने वाली वारदातें हमें सोचने पर मजबूर करती हैं कि हम जंगलराज में जी रहे हैं। एक महीना पहले नंगल में विहिप नेता विकास बग्गा की दिनदिहाड़े हत्या इस बात का प्रमाण है कि इस लोकसभा हलके में कानून व्यवस्था जीरो हो चुकी है।  विकास की हत्या में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने खुलासा किया था कि यह सब पाकिस्तान के इशारे पर हुआ था और इसकी पुर्तगाल बैठे विदेशी हैंडलर्स ने फंडिंग की थी। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि ये तथ्य इस बात की पुष्टि करते हैं पंजाब में कानून व्यवस्था में बहुत कमियां हैं और उन कमियों का फायदा विदेश में बैठे साजिशकर्ता उठा रहे हैं। ऐसी वारदातों पर नकेल कसने में पंजाब सरकार पूरी तरह फेल है। उन्होंने कहा कि कभी यूपी को आपराधिक वारदातों के लिए बदनाम माना जाता था लेकिन आज योगी सरकार ने वहां सुशासन स्थापित किया है। डा. शर्मा ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से ट्रेनिंग लेने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस सप्ताह पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। उनकी रैलियां पंजाब में सुशासन की नई सुबह लाएंगे और योगी व मोदी की जोड़ी पूरे पंजाबियों में नई ऊर्जा का संचार करेगी। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि मोदी की रैलियों का हर पंजाबी को इंतजार है क्योंकि वे अपने लोकप्रिय नेता को अपने बीच देखने के लिए बेताब हैं। भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा द्वारा सोमवार को ऊना, मींडवां, झिंजरी, काहीवाल, बलोली, भरतगढ़, श्री आनंदपुर साहिब, भानुपाली, ब्रहमपुर, गोहलानी, नंगरां, नया नंगल आदि में चुनाव प्रचार किया और हर जनसभा में भारी संख्या में लोग उमड़े। जनसभाओं में "आनंदपुर साहिब की आस, साडा सुभाष" के नारे गूँज रहे थे ।

  • सुखपाल खैहरा के बयान के बाद प्रवासियों ने कांग्रेसी उम्मीदवारों के बायकाट का लिया ऐलान

    कहा, प्रवासियों व पंजाबियों के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश कर रहे कांग्रेसी नेता

    जालंधर (अरोड़ा) :- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखपाल खैहरा द्वारा यूपी व बिहार के प्रवासी लोगों के खिलाफ दिये बयान से यहां रह रहे हजारों प्रवासियों को ठेस पहुंची है जिसका खामियाजा पंजाब में चुनाव लड़ रहे हरेक कांग्रेसी उम्मीदवार को भुगतना पड़ेगा। ये विचार प्रवासी नेता रवि कुमार गुप्ता ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सुखपाल खैहरा का बयान पूरी पंजाब कांग्रेस की प्रवासियों के प्रति मानसिकता को बयां करता है। उन्होंने कहा कि इस बयान के जरिए सुखपाल खैहरा ने पंजाबियों के मन में यूपी व बिहार से यहां आकर मेहनत करके दो वक्त की रोटी कमाने वाले प्रवासियों के प्रति नफरत के बीज बोने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रवासी कामगारों व पंजाब के लोगों के बीच रिश्ता बड़ा गहरा है। प्रवासियों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के साथ यहां के लोगों के मन में अपनी जगह बनाई है। फसल की बुआई, कटाई से लेकर लगभग सभी तरह के कार्यों में पंजाबियों के साथ प्रवासी कामगारों ने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। जबकि सुखपाल खैहरा ऐसे बयान देकर दोनों के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुप्ता ने कहा कि एक-एक प्रवासी इस बयान से आहत है और आगामी लोकसभा चुनाव में प्रवासी वर्ग कांग्रेस का पूरी तरह से बायकाट करेगा। 

  • लोहियां में कांग्रेस को तगड़ा झटका, बड़ी तादाद में कांग्रेसी वर्कर भाजपा में हुए शामिल

    सुशील रिंकू ने भाजपा ज्वाइन करने वाले सभी वर्करों व नेताओं का स्वागत किया

    जालंधर (अरोड़ा) :- शाहकोट विधानसभा हलके के कस्बे लोहियां से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि सैंकड़ों की तादाद में कांग्रेसी वर्करों ने परिवार समेत भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। यह फेरबदल भाजपा के सीनियर लीडर राणा हरदीप सिंह के नेतृत्व में हुआ है, जिसके तहत लगातार हलके से बड़ी तादाद में दूसरे राजनीतिक दलों के वर्कर भाजपा को ज्वाइन कर रहे हैं।

    भाजपा में आने वाले कांग्रेसी वर्करों का पार्टी में स्वागत करते हुए सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि वह सभी वर्करों का तहे दिल से स्वागत करते हैं और वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि वह सभी की उम्मीदों पर खरे उतरें। उन्होंने सभी वर्करों से कहा कि पूरी तनदेही से अपने-अपने इलाके में चुनाव प्रचार में जुट जाएं और भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए कार्य करें। भाजपा में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं की सूची में पूर्व पार्षद गुरमेल सिंह, प्रेम पाल तेजी, सुखदेव पाल देबी, अवतार तारी, राहुल नाहर, महिंदरपाल, हरभजन लाड्डी, यकूब मसीही, मंगत राम गिद्दड़पिंडी, यादविंदर सिंह गिद्दड़पिंडी, सुखविंदर सिंह साबूवाल, निर्मल सिंह साबूवाल इत्यादि शामिल हैं। स्वागत कार्यक्रम में शम्मी खेड़ा, रमन मद्दी, लवलीन कालिया, अनिल कोमल, कमल नाहर, हरदेव सिंह पीटा, सन्नी शर्मा, मधुसूदन शर्मा मौजूद थे। 

  • दोआबा कालेज में मदर्स डे मनाया गया

    जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज की स्टूडैंट वैल्फेयर कमेटी द्वारा ऑन लाईन तरीके से मदर्स डे मनाया गया जिसमें प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रो. सुरजीत कौर एवं प्रो. सोनिया कालरा-संयोजकों,  प्राध्यापको व विद्यार्थियों ने किया। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि हमारी माता न सिर्फ एक सशक्त सम्बन्ध है बल्कि हमारे रहने का पहला घर है जहाँ पर परमात्मा की कृपा से हम जन्म लेने से पहले माँ के शरीर के भीतर गर्भ में रहते हैं जहाँ हमें माँ से सम्पूर्ण संस्कार मिलते है । उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपनी माँ के प्रति सम्मान देने के लिए प्रेरित किया। कुसुम भण्डारी प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी की माता जी ने इस मौके पर मधुर भजन प्रस्तुत कर सारे माहौल को साकारात्मक बना दिया। इस मौके पर विभिन्न विद्यार्थियों रजनी, वंशिका, महक व आँचल गीत, कविता, सोलो नृत्य प्रस्तुत कर अपनी माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया। कई विद्यार्थियों की माताओं ने विभिन्न गीत-भजन एवं गेम्स में भाग लेकर इस समागम को ओर सफल बनाया। प्रो. साक्षी चोपड़ा ने मंच संचालन बखूबी किया ।

  • डिप्स स्कूल सूरानुस्सी में किया गया इंटर हाउस टेबल टेनिस टूर्नामेंट आयोजित

    जालंधर (अरोड़ा) :- विद्यार्थियों में जिम्मेदारी की भावना पैदा करने और स्कूल में अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से डिप्सस्कूल सूरानुस्सी में प्रिंसिपल रेणुका गुलेरिया जी के दिशा निर्देश में इंटर हाउस टेबल टेनिस टूर्नामेंटआयोजन किया गया, इस दौरान स्कूल के चारों सदनोंसे छात्र-छात्राएंने भाग लिया।यह आयोजन छात्रों के बीच स्पर्धा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजन की गयी।टूर्नामेंट मेंअनेक रोमांचक और उत्साहजनक मुकाबले हुए। हर हाउस की टीमें अपने अद्वितीय टेक्निकल नौसिखियों को दिखाती हुई एक दूसरे के खिलाफ लड़ीं। टेबल टेनिस के इस उत्सव में छात्र-छात्राओं का जोश ऊंचा था और उन्होंने अपने टीमों के लिए अपनी पूरी ताकत और दक्षता का प्रदर्शन किया।अंत मेंटूर्नामेंट के विजेता को स्कूल के प्रिंसिपल ने ट्रॉफी और प्रमाण पत्रदेकरसम्मानित किया। इसके अलावासभी छात्रों को उत्कृष्टता के लिए प्रोत्साहित किया गया और उनकीभी प्रतिभा और मेहनत की सराहना की गई। इस टूर्नामेंट ने छात्रों के बीच एक मेजबानी और सभागार की भावना उत्पन्न की और उन्हें साझा खेलने के माध्यम से टीम वर्क और नेतृत्व का महत्व सिखाया। इस अवसर पर प्रिंसिपल रेणुका गुलेरियाने कहा कि यह आयोजन स्कूल में एक मनोरंजन से भरपूर और उत्साहजनक माहौल बनाता है, जिससे छात्रों का मनोबल और समर्थन मजबूत होता है। उन्होंने स्कूल के छात्रको खेलों के साथ साथ अनुशासन को बनाए रखने और उन्हें हर गतिविधि में अधिक भाग लेने और स्कूल की प्रगति में योगदानके लिए प्रोत्साहित किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। खेल हमें एक-दूसरे से प्यार करने और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैंऔरखेल से व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है। उन्होंने सभी छात्रों को बधाई दी और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि डिप्स के छात्र हमारा गौरव हैं जो हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट ने छात्रों के बीच एक मेजबानी और सभागार की भावना उत्पन्न की और उन्हें साझा खेलने के माध्यम से टीम वर्क और नेतृत्व का महत्व सिखाया। इस आयोजन ने छात्रों के बीच स्पर्धा के नए आयाम स्थापित किए और स्कूल के सामूहिक उत्सव में नई ऊर्जा भर दी।

शिक्षा

दोआबा कालेज में मदर्स डे मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज की स्टूडैंट वैल्फेयर कमेटी द्वारा ऑन लाईन तरीके से मदर्स डे मनाया गया जिसमें प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रो. सुरजीत कौर एवं प्रो. सोनिया कालरा-संयोजकों,  प्राध्यापको व विद्यार्थियों ने किया। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि हमारी माता न सिर्फ एक सशक्त सम्बन्ध है बल्कि हमारे रहने का पहला घर है जहाँ पर परमात्मा की कृपा से हम जन्म लेने से पहले माँ के शरीर के भीतर गर्भ में रहते हैं जहाँ हमें माँ से सम्पूर्ण संस्कार मिलते है । उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपनी माँ के प्रति सम्मान देने के लिए प्रेरित किया। कुसुम भण्डारी प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी की माता जी ने इस मौके पर मधुर भजन प्रस्तुत कर सारे माहौल को साकारात्मक बना दिया। इस मौके पर विभिन्न विद्यार्थियों रजनी, वंशिका, महक व आँचल गीत, कविता, सोलो नृत्य प्रस्तुत कर अपनी माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया। कई विद्यार्थियों की माताओं ने विभिन्न गीत-भजन एवं गेम्स में भाग लेकर इस समागम को ओर सफल बनाया। प्रो. साक्षी चोपड़ा ने मंच संचालन बखूबी किया ।

सामाजिक गतिविधयां

पंजाब में कानून व्यवस्था जीरो,योगी से ट्रेनिंग लें भगवंत मान : डा. सुभाष शर्मा

भाजपा प्रत्याशी ने किया काहीवाल, बलोली, भरतगढ़, श्री आनंदपुर साहिब और नया नंगल में चुनाव प्रचार

जनसभाओं में गूँजें "आनंदपुर साहिब की आस,साडा सुभाष" के नारे

जालंधर (अरोड़ा) :- श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा ने आज पंजाब की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। चुनाव प्रचार के दौरान श्री आनंदपुर साहिब में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करते हुए डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। राज्य में हत्याएं, लूट, जबरन वसूली और गिरोह युद्ध हो रहे हैं। आप के सत्ता में आने के बाद मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला, कब्बडी खिलाड़ी संदीप सिंह "नंगल अंबियां" की हत्या जैसी कई अन्य घटनाएं सामने आई हैं। श्री आनंदपुर साहिब हलके की ही बात करें तो यहां पर होने वाली वारदातें हमें सोचने पर मजबूर करती हैं कि हम जंगलराज में जी रहे हैं। एक महीना पहले नंगल में विहिप नेता विकास बग्गा की दिनदिहाड़े हत्या इस बात का प्रमाण है कि इस लोकसभा हलके में कानून व्यवस्था जीरो हो चुकी है।  विकास की हत्या में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने खुलासा किया था कि यह सब पाकिस्तान के इशारे पर हुआ था और इसकी पुर्तगाल बैठे विदेशी हैंडलर्स ने फंडिंग की थी। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि ये तथ्य इस बात की पुष्टि करते हैं पंजाब में कानून व्यवस्था में बहुत कमियां हैं और उन कमियों का फायदा विदेश में बैठे साजिशकर्ता उठा रहे हैं। ऐसी वारदातों पर नकेल कसने में पंजाब सरकार पूरी तरह फेल है। उन्होंने कहा कि कभी यूपी को आपराधिक वारदातों के लिए बदनाम माना जाता था लेकिन आज योगी सरकार ने वहां सुशासन स्थापित किया है। डा. शर्मा ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से ट्रेनिंग लेने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस सप्ताह पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। उनकी रैलियां पंजाब में सुशासन की नई सुबह लाएंगे और योगी व मोदी की जोड़ी पूरे पंजाबियों में नई ऊर्जा का संचार करेगी। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि मोदी की रैलियों का हर पंजाबी को इंतजार है क्योंकि वे अपने लोकप्रिय नेता को अपने बीच देखने के लिए बेताब हैं। भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा द्वारा सोमवार को ऊना, मींडवां, झिंजरी, काहीवाल, बलोली, भरतगढ़, श्री आनंदपुर साहिब, भानुपाली, ब्रहमपुर, गोहलानी, नंगरां, नया नंगल आदि में चुनाव प्रचार किया और हर जनसभा में भारी संख्या में लोग उमड़े। जनसभाओं में "आनंदपुर साहिब की आस, साडा सुभाष" के नारे गूँज रहे थे ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar