(Date : 17/May/2424)

(Date : 17/May/2424)

देश में सांप्रदायिक कॉरपोरेट गठबंधन हारेगा | राहुल गाँधी और अरविन्द केजरीवाल सनातन धर्म के दुश्मन : डा. सुभाष शर्मा | एच.एम.वी. की बी.ए. पोलटिकल साइंस ऑनर्स सेमेस्टर-5 की छात्राएं रहीं शीर्ष पर | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स द्वारा अन्तर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिताएं आज से शुरू | इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के इनोकिड्स के बच्चों के लिए टेडीज़ डे आउट गतिविधि का आयोजन |

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना






जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर युवा पीढ़ी की छिपी प्रतिभा को तराशने में हमेशा आगे रहा है। इसी श्रृंखला में कॉलेज में चलाई जा रही +2 के विद्यार्थियों के लिए स्किल एनहैंसमैंट की कक्षाओं में विद्यार्थियों ने 'स्कैच एंड पेंट लाइक एन आर्टिस्ट'फाइन आर्ट की कक्षा में अपनी पेंटिंग करने की प्रतिभा को तराशा। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी भी इस कक्षा को लगा रहे हैं निश्चित रूप से वे फाइन आर्ट्स की तकनीक को समझते हुए अगर इसमें भविष्य बनाना चाहते हैं तो वे अपने अंदर की कलाकार को पहचान सकेंगे और इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने कहा फाइन आर्ट्स विषय में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरी अवसर है कि वे पेंटिंग,पोर्ट्रेट एवं लैंडस्केप  बनाने की तकनीक को समझ सके। पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ फाइन आर्ट्स की प्राध्यापिका डॉ जीवन कुमारी एवं मैडम अमनदीप कौर ने विद्यार्थियों को पेंसिल से ड्राइंग करना सिखाया,2D और 3D प्रभाव पेंसिल से कैसे दिखाया जा सकता है यह भी सिखाया। लैंडस्केप पेंटिंग को पेंसिल,वाटर कलर और ऐक्रेलिक रंगों से करना भी सिखाया। आने वाले दिनों में विद्यार्थियों को पोट्रेट पेंटिंग बनाने की तकनीकी जानकारी दी जाएगी की पोर्ट्रेट बनाते समय चेहरे के भावों और नैननक्श का  बहुत सूक्ष्मता से  अध्ययन करना पड़ता है तभी आप सही पोट्रेट बना सकते हो इस कक्षा के अंत में विद्यार्थी अपनी कैनवस पेंटिंग को पूरा करेंगे। फाइन आर्ट्स की कक्षा लगा रहे विद्यार्थी इस कक्षा को लेकर बहुत उत्साहित हैं कि उन्हें अपने भीतर छिपी सृजनात्मकता को पहचानने का मौका मिल रहा है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar