(Date : 17/May/2424)

(Date : 17/May/2424)

देश में सांप्रदायिक कॉरपोरेट गठबंधन हारेगा | राहुल गाँधी और अरविन्द केजरीवाल सनातन धर्म के दुश्मन : डा. सुभाष शर्मा | एच.एम.वी. की बी.ए. पोलटिकल साइंस ऑनर्स सेमेस्टर-5 की छात्राएं रहीं शीर्ष पर | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स द्वारा अन्तर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिताएं आज से शुरू | इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के इनोकिड्स के बच्चों के लिए टेडीज़ डे आउट गतिविधि का आयोजन |

डिप्स स्कूल का पीएसईबी परीक्षा में परिणाम 100% रहा






जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ( पी.एस.ई.बी ) द्वारा घोषित किए गए 12वीं की परीक्षा में डिप्स चेन के स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने 100 फीसदी परिणाम प्राप्त करते हुए अपना बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किया। 12वीं क्लास के घोषित परिणाम में 11 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किये। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त डिप्स चेन के स्कूल में 12वीं क्लास कॉमर्स में हरमनजोत ने 93.4, तमन्ना ने 92.2 ,लुविना ने 91.6, मीनाक्षी ने 91.4 , सतवीर ने 91.2, गुरलीन कौर ने 91, सुखमन सिंह ने 90.4 , ललिता ने 89.6,  प्रभजोत कौर ने 88.8 , सुखमनप्रीत कौर ने 87.8,  मनदीप कौर ने 86.2 , पवनदीप ने 85 और 12वीं क्लास आर्ट्स में महकप्रीत कौर ने 92.6 ,कोमलप्रीत कौर ने 91.6 , दिलप्रीत कौर ने 90.8, प्रिंका ने 90 , जसमीत कौर ने 87.6 , जस्मीन कौर ने 86.8 ,संदीप कौर ने 86.4 और तनु ने 85.6 फीसदी अंक हासिल किए। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीइओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों को इसी तरह डिप्स चेन और अपने अभिभावको का नाम रोशन करने और इस प्रदर्शन के लिए स्कूल के प्रिंसिपल और सभी टीचर्स को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावको को बधाई देते हुए सभी को इसी तरह आगे की पढ़ाई को पूरी लगन , मेहनत और अपने जीवन का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar