(Date : 17/May/2424)

(Date : 17/May/2424)

देश में सांप्रदायिक कॉरपोरेट गठबंधन हारेगा | राहुल गाँधी और अरविन्द केजरीवाल सनातन धर्म के दुश्मन : डा. सुभाष शर्मा | एच.एम.वी. की बी.ए. पोलटिकल साइंस ऑनर्स सेमेस्टर-5 की छात्राएं रहीं शीर्ष पर | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स द्वारा अन्तर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिताएं आज से शुरू | इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के इनोकिड्स के बच्चों के लिए टेडीज़ डे आउट गतिविधि का आयोजन |

के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नाम 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी






191 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में  उत्तीर्ण की परीक्षा

37 छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी की 10+2 की छात्राओं ने सत्र 2023-24 के उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के द्वारा घोषित हुए परिणाम में छात्राओं ने इकोनॉमिक्स, अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज़,  केमिस्ट्री, बायोलॉजी, गणित और बेसिक्स ऑफ़ ए-बिजनेस के साथ-साथ ड्राइंग एंड पेंटिंग, साइकोलॉजी एवं कंप्यूटर साइंस जैसे विषयों में 100% परिणाम हासिल किए. उल्लेखनीय है कि 191 छात्राओं ने जहां यह परीक्षा प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की वहीं कॉमर्स स्ट्रीम का परिणाम 100% रहा और इसके अलावा 37 छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए. विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने उपलब्धि हासिल करने वालों को बधाई दी और उन्होंने छात्राओं को इसी भावना के साथ आगे बढ़ने और भविष्य में भी अच्छे परिणाम हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दीं. तनवीर कौर, सुखलीन कौर, हरलीन कौर, सहजप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, काव्यांजलि, सिमरनप्रीत कौर, योगिता, शरणजीत कौर, भूमिका, सुचित्रा, दीक्षा, कोमलप्रीत कौर, परनीत, मनरूप कौर, कृतिका रानी और मनप्रीत कौर जैसी कुछ प्रतिभाशाली छात्राओं जिन्होंने संस्था को गौरवान्वित किया है को शाबाशी देते हुए उन्होंने छात्राओं का उचित मार्गदर्शन करने वाले कॉलेजिएट स्कूल के सभी प्राध्यापकों के द्वारा किए जाते प्रयासों की भी रहना की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar