(Date : 17/May/2424)

(Date : 17/May/2424)

देश में सांप्रदायिक कॉरपोरेट गठबंधन हारेगा | राहुल गाँधी और अरविन्द केजरीवाल सनातन धर्म के दुश्मन : डा. सुभाष शर्मा | एच.एम.वी. की बी.ए. पोलटिकल साइंस ऑनर्स सेमेस्टर-5 की छात्राएं रहीं शीर्ष पर | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स द्वारा अन्तर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिताएं आज से शुरू | इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के इनोकिड्स के बच्चों के लिए टेडीज़ डे आउट गतिविधि का आयोजन |

शहर में कानून व्यवस्था खराब, दिन-रात हो रही घटनाएं-सुशील रिंकू






आम आदमी पार्टी के प्रदेश में अपराधी बेलगाम हैं- रिंकू

जालंधर (अरोड़ा) :- शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए जालंधर से सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि दिनदहाड़े लूट की घटनाओं ने आम आदमी पार्टी को बेनकाब कर दिया है. उन्होंने कहा कि एक दिन में हुई 9-9 घटनाओं से साबित होता है कि वर्तमान सरकार के नेतृत्व में कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है. हर तरफ लुटेरों और लुटेरों के डर के कारण लोग अपने घरों से निकलने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है. सांसद ने कहा कि मौजूदा सरकार के नेतृत्व में जालंधर शहर लगातार पिछड़ता जा रहा है, चाहे वह शहर में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का मामला हो या कानून व्यवस्था का मुद्दा हो। पहले उन्होंने फेसबुक पर लाइव होकर शहर में लगे कूड़े के ढेर दिखाए थे और अब रिंकू ने कानून-व्यवस्था को लेकर मौजूदा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं क्योंकि सरकार ने उनकी सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. सुशील रिंकू ने आगे कहा कि आए दिन अखबारों में लूटपाट की खबरें देखने को मिल रही हैं लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. आम आदमी सरकार आम आदमी से जुड़े मुद्दों से दूर जा रही है. उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि वह इस ओर ध्यान दे और लोगों को लुटेरों के भय से बचाने के लिए सख्त कदम उठाये. उन्होंने कहा कि सबसे पहले शहर की जनता को परेशानी हो रही है, इसीलिए वह बार-बार जनता के मुद्दे उठा रहे हैं।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar