(Date : 04/May/2424)

(Date : 04/May/2424)

ਨਾੜ ਨੂੰ ਅੱਗ ਲਗਾਉਣ ਦੀਆਂ ਘਟਨਾਵਾਂ ਉੱਪਰ ਨਜ਼ਰ ਰੱਖਣ ਲਈ 334 ਨੋਡਲ ਅਫਸਰਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕਲੱਸਟਰ ਅਫ਼ਸਰ ਨਿਯੁਕਤ | एपीजे में हुआ शपथ ग्रहण समारोह (2024-25) का आयोजन | डिप्स चेन में अभिभावक-शिक्षक बैठककी गईं (पीटीएम) आयोजित | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर के छात्रों ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | के.एम.वी. कालजीएट स्कूल के बुक बैंक द्वारा बांटी गई नि:शुल्क पुस्तकें |

डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया






जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग के कालिदास संस्कृत परिषद् के तत्वाधान में महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्षा प्रो. ऋतु तलवाड़ व अन्य संकाय सदस्यों ने मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल का स्वागत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ .राजेश कुमार जी, मुख्य अतिथि रवि दत्त तिवारी एवं निर्णायक मंडल द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्राचार्य डॉ.राजेश कुमार जी ने संस्कृत विभाग को आयोजन के लिए बधाई देते हुए दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती पर दयानंद जी की शिक्षाओं और उनके समाज सुधार में योगदान पर चर्चा की और कहा कि दयानंद जी ने अपने विचारों और संदेशों के माध्यम से समाज से अन्याय, कुरीतियों, अंधविश्वास हटाने और शिक्षा का प्रचार प्रसार कर समाज को समृद्धि की तरफ अग्रसर किया। वे स्त्री शिक्षा के माध्यम से स्त्री की दशा मे सुधार करना चाहते थे। स्त्री पुरुष समानता पर भी उन्होंने बल दिया। मुख्य अतिथि प्रो. रवि दत्त तिवारी जी ने महर्षि दयानंद जी को नवजागरण के पुरोधा, महान समाज सुधारक, विद्वान व तेजस्वी पुरुष कहा। उन्होंने कहा कि जहां दयानंद जी ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दिया ,वहीं स्वतंत्रता संग्राम में भी उनका अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने भारतीय लोगों को स्वदेशी एवं वेदों की तरफ लौटने के लिए जागृत किया। इस भाषण प्रतियोगिता को दो भागों में करवाया गया। जिसमें पहले भाग में विभिन्न कॉलेजों से आए 11 विद्यार्थियों ने भाग लिया और दूसरे भाग में डीएवी कालेज जालंधर के 13 विद्यार्थियों ने भाग लिया।  पहले भाग की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जान्हवी (एचएमवी कॉलेज), दूसरा स्थान हितेश आर्य (गुरु विरजानंद गुरुकुल करतारपुर), तीसरा स्थान अनुराग सैनी (गुरु विरजानंद गुरुकुल करतारपुर) और कंसोलेशन प्राइज अमनप्रीत कौर (कमला नेहरू कॉलेज फगवाड़ा) ने प्राप्त किया। दूसरे भाग की प्रतियोगिता में डीएवी कॉलेज जालंधर से आकांक्षा (कंप्यूटर साइंस )ने पहला स्थान, सुजल सिंह (बीएससी इकोनॉमिक्स) ने दूसरा स्थान, तीसरा स्थान रश्मि शर्मा (बीए सेकंड सेमेस्टर )और कंसोलेशन प्राइज अल्पेश यादव (बीए सेकेंड सेमेस्टर) ने प्राप्त किया। सभी विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र दिए गए और सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। निर्णायक मंडल में प्रो. डी. आर सोमनाथ, प्रो. नीलम जुल्का, प्रो.राजविंदर कौर ने जज की भूमिका निभाई। इस अवसर पर संस्कृत विभाग के प्रो. विवेक शर्मा प्रो .अरुण, प्रो. मोनिका तथा प्रो.संदीपना शर्मा, डॉ.बलविंदर सिंह, डॉ.रिचा नांगला, प्रो. मनजीत सिंह, डॉ. एकजोत कौर, मैडम रोमिला, विभिन्न कॉलेजों से आए प्राध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar