(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप के तहत रायल वर्ल्ड स्कूल में ‘एक दिन उस रब के नाम’






जालंधर (अजय छाबड़ा) : - इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप के तहत रायल वर्ल्ड स्कूल में भक्ति दिवस के रूप में ‘एक दिन उस रब के नाम’ मनाया गया। इस कार्यक्रम में वार्ड नम्बर -5 की पार्षद बलविन्द्र कौर लोबारा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित करके की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ वाईस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा एवं रायल वल्र्ड स्कूल के इंचार्ज मीनाक्षी उपस्थित थे। सबसे पहले सरस्वती वंदना पेश की गई। कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना पेश की गई जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘ओ पालनहारे निरगुण ओ न्यारे’ गाकर परमपिता परमात्मा को याद किया। सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘गिव मी आयल इन माई लैम्प’ गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। छठी कक्षा के बच्चों ने ‘तूं ही राम है रहीम है’ गाया एवं चौथी कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘तेरी है जमीं तेरा आसमां’ पेश किया। वाईस प्रिंसीपल एवं कल्चरल हैड शर्मिला नाकरा ने बच्चों के इस प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि इनोसैंट हाट्र्स का परिवार रायल वल्र्ड स्कूल ब्रांच में इसी प्रकार परिवर्तन लाता रहेगा। स्वागती भाषण स्टाफ सदस्य जसदीप कौर द्वारा पढ़ा गया और धन्यवाद रायल वर्ल्ड इंचार्ज मीनाक्षी मैडम द्वारा किया गया।

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar