(Date : 09/May/2424)

(Date : 09/May/2424)

संजय कुमार ने प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा के व्यापक लक्ष्योंन को हासिल करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की | केंद्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया | उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन एनेक्सी में आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के रूप मे योग सत्र आयोजित किया | ਵੋਟ ਫ਼ੀਸਦੀ ਵਧਾਉਣ ਲਈ ਅਨੋਖਾ ਉਪਰਾਲਾ | सैंट्रल हल्के के लाजपत नगर में भाजपा उम्मीदीवार सुशील रिंकु के पक्ष में सफल बैठक का हुआ आयोजन |

सत्यनारायण मंदिर में अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया






जालंधर (अरोड़ा) :- 22 जनवरी 2024 को अयोध्या जी में श्री राम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, संपूर्ण भारतवर्ष में इस अभूतपूर्व अवसर का उत्साह है | इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र समिति द्वारा सभी को श्री राम जी द्वारा आमंत्रण के रूप मे अक्षत (पीले चावल) के रूप मे भेजा जा रहा है |

इसी योजना को आगे बढ़ाते हुए आज दिनाँक 30/12/23 दिन शनिवार प्रात: 10:30  सत्यनारायण मंदिर ,जालंधर में अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम का आयोजन श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र एवं  मंदिर कमेटी द्वारा किया गया | इस अवसर पर अयोध्या जी से आए पूज्य अक्षत कलश 11 मंदिर कमेटियों को हवन उपरांत दिए गए! सभी से नगर संयोजक अशोक अग्रवाल द्वारा राम दूत बनकर घर घर प्रभु श्री राम जी का आमंत्रण पहुंचाने का आव्हान किया गया ! इस अवसर पर 100 से अधिक राम दूत उपस्थित हुए!

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar