(Date : 09/May/2424)

(Date : 09/May/2424)

संजय कुमार ने प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा के व्यापक लक्ष्योंन को हासिल करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की | केंद्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया | उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन एनेक्सी में आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के रूप मे योग सत्र आयोजित किया | ਵੋਟ ਫ਼ੀਸਦੀ ਵਧਾਉਣ ਲਈ ਅਨੋਖਾ ਉਪਰਾਲਾ | सैंट्रल हल्के के लाजपत नगर में भाजपा उम्मीदीवार सुशील रिंकु के पक्ष में सफल बैठक का हुआ आयोजन |

बाबा पंज पीर सरकार जी का 12वां मेला, बस्ती पीर दाद, जालंधर में बहुत धूमधाम से मनाया गया






जालंधर (परवीन) - बाबा पंज पीर सरकार जी का 12वां मेला बस्ती पीर दाद में बहुत धूमधाम से मनाया गया। मेला 19 और 20 जुलाई 2 दिन तक चला जिसमें 19 जुलाई को सभी सेवादारों ने गुरु महाराज जी के नाम की मेहंदी लगाई व दूसरे दिन 20 जुलाई को झंडे की रस्म भी की गई। मेले में जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल के छोटे भाई सनी अंगुराल विशेष तौर पर आशीर्वाद लेने पहुँचे। 

इस अवसर पर बंटी क़्वाल, मलेरकोटला सूफी, और तेज़ी बाजवा ने अपनी कव्वालियों से दूर नजदीक से आयी संगत को निहाल किया। मेले मे सेवादार राजबीर सिंह, सावन (रिक्की), राहुल साई, संदीप, सुनील, चिराग, दीपक, मनी अटवाल, टेनी, छोटू, सोनू खन्ना, रघु, विजय कलसी ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।

इस मौके पर सांसद सुशील रिंकू की तरफ से आये सदस्यों ने भी आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके इलावा प्रदीप खुल्लर, युथ एकता सभा की तरफ से रवि पाल, अजय पाल, नीटू, राहुल (बीमस)   और हाजी रीना माता, बाबा अमरदीप के साथ सभी संगत ने भारी गिनती में अपनी हाजरी लगवाई ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar